Summary :- शहर के बड़े चौराहे बी डी मार्केट के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग। घर के लोगो को बगल की छत से निकाला गया, वही एक महिला को दूसरी मंजिल की दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया। (FIRE IN UNNAO SHOP)
दुकान राम जी गुप्ता की बताई जा रही। वही घटना के दौरान पास से गुजर रहे एक युवक आग से टूटे शीशे की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- बड़े चौराहे स्थित जयराम क्लाथ हाउस में देर रात लगी आग।
- आग की तेज लपटों के बीच फ़सी महिला।
- दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को निकाला बाहर, और आग पर पाया काबू।
- आग की लपटों से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
Full details of news :-
Fire in unnao shop(उन्नाव):- उन्नाव में बड़े चौराहा स्थित बी डी मार्केट के पास एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने के वक्त कुछ लोग घर में मौजूद थे जिन्हें बगल की छत से घर से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों से पता चला है कि यह दुकान रामजी गुप्ता की है। इस घटना के कारण आग से दुकान का एक शीशा टूट गया। इस शीशे की चपेट में एक युवक आने से वह बहुत भयंकर घायल हो गया। उपचार के लिए इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है।
FOR READ SUCH MORE NEWS CLICK HERE

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



