बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Fire in unnao shop :- बड़े चौराहे बी डी मार्केट के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

Fire in unnao shop :- बड़े चौराहे बी डी मार्केट के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

Summary :- शहर के बड़े चौराहे बी डी मार्केट के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग। घर के लोगो को बगल की छत से निकाला गया, वही एक महिला को दूसरी मंजिल की दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया। (FIRE IN UNNAO SHOP)
दुकान राम जी गुप्ता की बताई जा रही। वही घटना के दौरान पास से गुजर रहे एक युवक आग से टूटे शीशे की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • बड़े चौराहे स्थित जयराम क्लाथ हाउस में देर रात लगी आग।
  • आग की तेज लपटों के बीच फ़सी महिला।
  • दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को निकाला बाहर, और आग पर पाया काबू।
  • आग की लपटों से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

Full details of news :-

Fire in unnao shop(उन्नाव):- उन्नाव में बड़े चौराहा स्थित बी डी मार्केट के पास एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने के वक्त कुछ लोग घर में मौजूद थे जिन्हें बगल की छत से घर से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों से पता चला है कि यह दुकान रामजी गुप्ता की है। इस घटना के कारण आग से दुकान का एक शीशा टूट गया। इस शीशे की चपेट में एक युवक आने से वह बहुत भयंकर घायल हो गया। उपचार के लिए इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है।

FOR READ SUCH MORE NEWS CLICK HERE 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग